Rashid Khan on comparison between IPL and PSL, Says 'Can't compare both leagues'| Oneindia Sports

2021-06-17 30



Afghanistan's legendary spinner Rashid Khan has given a big reaction to the comparison of IPL and PSL. He gave his opinion about both these tournaments and said that he will not be able to compare it yet.


Indian Premier League दुनिया की Best T20 Leagues में से एक हैं। IPL की कुछ देशों ने भी T20 Leagues की शुरुआत की है। IPL की तरह Pakistan में PSL यानी Pakistan Super League खेला जाता है। अब चुकी भारत और पाकिस्तान कट्टर प्रतिद्वंद्वी देश हैं इस वजह से अक्सर इन दोनों लीग्स की तुलना की जाती है। अब अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने IPL और PSL की तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन दोनों Tournaments को लेकर अपनी राय दी और कहा कि वो अभी इसकी तुलना नहीं कर पाएंगे।



#IPLvsPSL #RashidKhan #PSL